कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक और मानहानि के मामले में 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है. आज राहुल गांधी अहमदाबाद पहुंचे और कोर्ट मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. मानहानि का यह मुकदमा पिछले साल तब दायर किया गया था जब राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया था कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन के अंदर करीब 745 करोड़ रुपये के बंद हो चुके नोटों को बदलने के घोटाले में शामिल था.

पिछले आठ दिनों में तीसरी बार है जब राहुल गांधी तीन अलग-अलग मानहानि के मामले में अदालत में पेश हुए हैं. वे पिछले दिनों पटना और मुंबई की अदालत में पेश हुए थे.

इससे पहले मानहानि केस के इस मामले में कोर्ट ने अप्रैल में सुनवाई की थी और तब कोर्ट ने राहुल गांधी को 27 मई को पेश होने के आदेश दिए थे. इस पर राहुल गांधी ने कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें अधिक समय दिया जाए. इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और राहुल गांधी को 12 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया था.

इससे पहले, मानहानि के दो अन्य मामलों में राहुल गांधी को जमानत मिल चुकी है. छह जुलाई को राहुल गांधी पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए थे जहां से उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी. वहीं मुंबई की एक अदालत ने राहुल गांधी को आरएसएस के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि मामले में 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

Leave a Reply