आखिर मेरा गुनाह क्या था…? शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं… -राहुल कस्वां

Rahul Kaswan
Rahul Kaswan

लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, भाजपा ने गत शनिवार जारी थी 195 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, इसमें राजस्थान की भी 25 सीटों में से 15 सीटों पर हुई थी प्रत्याशियों की घोषणा, चुरू से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर देवेंद्र झांझड़िया को दिया था टिकट, आज राहुल कस्वां ने टिकट कटने को लेकर फिर दी अपनी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- आखिर मेरा गुनाह क्या था…? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ?क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं था सबसे आगे, ओर क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे, कोई इसका नही दे पा रहा उत्तर, शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं

Google search engine