JP nadda on rahul gandhi
JP nadda on rahul gandhi

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ठाणे में एक चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना, वही मुंबई में हुए 26/11 हमले को लेकर नड्डा ने घेरा कांग्रेस को, जनसभा में JP नड्डा ने कहा- कांग्रेस ने यूपीए सरकार के समय अपनाया था बेहद कमजोर रुख, जब 26/11 का हमला मुंबई में हुआ था तब यूपीए सरकार भेजती रही थी केवल पाकिस्तान को दस्तावेज, वही जेल में अजमल कसाब को खिलाई जा रही थी बिरयानी, उस समय की सरकार ने नहीं पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करी कोई कार्रवाई, आगे नड्डा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा- जब उरी में हुआ था हमला तो 15 दिनों में की गई सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राईक हुई, जिसमें पाकिस्तान कोई प्रतिक्रिया देने में रहा असमर्थ, इसके साथ ही नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी नहीं समझते संविधान की ‘एबीसी’, वो यह भी नहीं जनते कि संविधान धार्मिक आधार पर आरक्षण की नहीं देता अनुमती, उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ बेच रही है नफरत का सामान

Leave a Reply