राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज तीसरा दिन, हाड़ौती की सियासत को गरमा चुकी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के क्षेत्र से निकलकर अब चल रही है कोटा जिले में, सुबह करीब 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा दर्रा कोटा नेशनल हाईवे पर चली, आबादी क्षेत्र नहीं होने के कारण यात्रा की स्पीड तेज है आज, इस बीच राहुल की यात्रा में मरीज को लेकर कोटा जा रही एक एंबुलेंस को दिया गया रास्ता, यात्रा के दौरान जैसलमेर-बाड़मेर से आए मांगणियार लोक कलाकारों से चर्चा की राहुल गांधी ने, तो वहीं यात्रा के दौरान एक ग्रामीण के घर की छत पर पहुंचकर चाय की चुस्की भी ली राहुल गांधी ने, दर्रा गांव से शुरू हुई यात्रा का कांरवा मंडाना के बीच रुका था एक गांव में, जहां चाय पीने के बाद फिर से शुरू किया गया यात्रा का सफर, इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कल कोटा में यात्रा के रूट में किया गया बड़ा बदलाव, 8 दिसम्बर यानी कल सुबह 6 बजे जगपुरा से शुरु होने वाली यात्रा अनंतपुरा एंट्री गेट से होगी शुरु, यहां से हाल ही में राहुल गांधी यात्रा के चलते बने भारत जोड़ो सेतू होते हुए शहर के यात्रा मार्ग से रंगपुर चौराहे पर पहुंचेगी, वहीं नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में यात्रा के लंच के प्रोग्राम कर दिया गया है रद्द, अब यात्रा नॉन स्टॉप 24 किमी का तय करेगी सफर, इससे पहले कल शाम को विश्राम स्थल पर लगे बड़े से टीवी पर फीफा फुटबॉल मैच का आनंद लिया राहुल गांधी ने, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मैच देखते और आराम फरमाते आए नजर