राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- ‘महंगाई का विकास जारी, अच्छे दिन देश पे भारी’: केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर फिर से साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- ‘महंगाई का विकास जारी,‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, PM की बस मित्रों को जवाबदारी!’, कांग्रेस सांसद ने महंगाई का हवाला देकर निशाने पर लिया केंद्र सरकार को, राहुल ने केंद्र सरकार के खिलाफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खोल रखा है मोर्चा, शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब किसी ना किसी मुद्दे पर राहुल केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए नहीं करते हो ट्वीट, राहुल गांधी ने तीन दिन पहले भी ‘अच्छे दिन’ पर किया था कटाक्ष, गांधी ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का उठाया था मुद्दा
RELATED ARTICLES