मास्क और वेंटिलेटर की कमी पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, सुरजेवाला ने भी लिया सरकार को आड़े हाथ

मेडिकल स्टोर्स पर नहीं हैं मास्क और सेनेटाइजर्स, हो रही कालाबाजारी, राहुल-सुरजेवाला ने दिया WHO का हवाला, पूछा- 19 मार्च तक इन चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दी हुई थी? जबकि देश के हालातों का था पूर्वानुमान

Rahul Gandhi And Randeep Surjewala
Rahul Gandhi And Randeep Surjewala

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हालात गंभीर है और देश के 16 से अधिक प्रदेशों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. वहीं पंजाब एवं महाराष्ट्र में कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है. हालात इतने खराब है कि मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और अस्पतालों में वेंटिलेटर तक नहीं मिल पा रहे. कोरोना वायरस के चलते अचानक से देशभर में मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. वहीं वेंटिलेटर की डिमांड भी है. ऐसे में कुछ राज्यों में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी भी की गई. इस कमी को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणवीर सिंह सुरजेवाला ने मोदींसरकार को आड़े हाथ लिया है. राहुल गांधी ने जहां इसे आपराधिक साजिश बताया, वहीं सुरजेवाला ने जनता, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल प्रोफेशनल की सेहत के साथ खिलवाड़ बताते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

कोरोना ने फैलाई दहशत, कनिका की दूसरी जांच भी पॉजिटिव, पंजाब-महाराष्ट्र में कर्फ्यू तो संजय राउत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘WHO की सलाह- वेंटिलेटर और सर्जिकल मास्क लेकिन पर्याप्त स्टाक रखने के बजाए भारत सरकार ने 19 मार्च तक इन सभी चीजों के निर्यात की अनुमति क्यों दीं? ये खिलवाड़ किन ताक़तों की शह पर हुआ? क्या यह आपराधिक साजिश नहीं है?’

वहीं सुरजेवाला ने कहा कि देश में एन-95 मास्क, फेस मास्क, वेंटिलेटर व मेडिकल इक्यूपमेंट की कमी हो रखी है लेकिन सरकार ने चार दिन पहले 19 मार्च को 10 गुना दाम पर इन्हें निर्यात करने की मंजूरी दे दी. ये कदम जनता, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल प्रोफेशनल की सेहत के साथ खिलवाड़ है.

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर रविवार को पूरे देश ने तालियां और थालियां बजाई लेकिन अब ये सामने आया है कि कोरोनावायरस का इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स व हेल्थ प्रोफेशनल की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. आज देश में मरीज को वेंटिलेटर चाहिए, डॉक्टर को एन-95 मास्क चाहिए लेकिन सरकार ने 19 मार्च को इन चीजों को 10 गुना दाम पर निर्यात करने की अनुमति दे दी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एम्स तक में भी पूरे एन-95 मास्क नहीं है.

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत चिंतित, पीएम मोदी को पत्र लिख प्रदेश के हर वर्ग की सुरक्षा हेतु किए अनुरोध

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को कॉमर्स मंत्री और कॉमर्स सचिव को बर्खास्त करना चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए, आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उम्मीद है संकट की इस घड़ी में पीएम मोदी कार्रवाई करेंगे. बताया जा रहा है कि सुरजेवाला ने उन्होंने निर्यात की इजाजत वाले कागज भी प्रूफ के तौर पर मीडिया को दिखाए.

वहीं कांग्रेस नेता राजीव सातव ने भी मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी ने 12 फरवरी को ही सरकार से कोरोना पर ध्यान देने को कहा था, उस वक़्त सरकार नमस्ते ट्रम्प में व्यस्त थी. सरकार मध्यम वर्ग-छोटे व्यापारियों की मदद करे, दिहाड़ी मजदूरों को कैश ट्रांसफर की जरूरत है, बेसहारा बुजुर्गों की सहायता करे’.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. 23 राज्यों में अब तक कोरोना संक्रमण के 478 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 8 लोगों की मौत हुई. महराष्ट्र में सबसे अधिक तीन मौतें हुई हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। वहीं, पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र में उद्दव ठाकरे ने राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है. संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

Leave a Reply