राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन, बूंदी के बलदेवपुरा से हुई आज के सफर की शुरुआत, सुबह 6.15 बजे बूंदी जिले के केशोरायपाटन के बलदेवपुरा गांव से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का 10 बजे लबाण गांव के सीएडी कैंपस में रखा गया है लंच ब्रेक, इसके बाद दिन में 3:30 बजे पापड़ी गांव से शुरू होगी यात्रा, जिसका बशाम 6:30 बजे लाखेरी रेल्वे स्टेशन चौराहे पर है आज का लास्ट स्टॉपेज, बूंदी जिले में यात्रा का है आज आखिरी दिन और आज भी नहीं है राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा, इसी बीच यात्रा के पहले फेज के बाद आज राहुल गांधी जाएंगे का शिमला, आज सुबह 13 किलोमीटर की यात्रा के बाद राहुल हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, फिर लंच बाद के यात्रा के तय समय से पहले लौट आएंगे राजस्थान, दिन में फिर यात्रा में शामिल होकर 9 किलोमीटर का सफर करेंगे तय, राहुल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हिमाचल सीएम के शपथग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल, लेकिन राहुल-गहलोत अलग-अलग पहुंचेंगे शिमला