वीर सावरकर पर टिप्पणी के लेकर मचे सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी आज गुजरात में देंगे चुनावी दस्तक, सूरत और राजकोट में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित, यह पहला मौका है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बीच से चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे गुजरात, इससे पहले 5 सितंबर को पहले अहमदाबाद और फिर साबरमती आश्रम गए थे राहुल, वहीं गुजरात चुनावों में प्रचार के लिए नहीं आने पर लगाए जा रहे बीजेपी के आरोपों का क्या जवाब देंगे राहुल? 75 दिन बाद गुजरात पहुंच रहे राहुल के भाषण में इन आरोपों के जवाब पर रहेगी सभी की नजर, राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा भी रहेंगे राहुल गांधी के साथ, इसके लिए सीएम गहलोत बीती रात अहमद8से पहुंचे सूरत, अब दोपहर में पहले राहुल गांधी के साथ सूरत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे गहलोत, इसके बाद शाम 4.15 बजे राहुल गांधी, अशोक गहलोत, डॉ रघु शर्मा सूरत से स्पेशल प्लेन से जांएगे राजकोट, शाम 5 बजे तीनों नेता पहुंचेंगे राजकोट, राजकोट में भी राहुल, गहलोत और डॉ रघु शर्मा चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और सत्ता परिवर्तन की जनता से करेंगे अपील, रात 8 बजे सीएम अशोक गहलोत का राजकोट से स्पेशल प्लेन से राजस्थान के उदयपुर रवाना होने का है प्रोग्राम, इसके लिए रात 9 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर वहां नाइट स्टे करेंगे सीएम गहलोत



























