‘दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे, बाकी सब बाराती’, कांग्रेस पार्टी के इस दिग्गज नेता ने किया बड़ा दावा

Tariq Anwar
Tariq Anwar

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लालू प्रसाद यादव के बयान को किया डिकोड, दरअसल पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की हुई महाबैठक के बाद हुई थी प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में RJD अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की दी थी सलाह, लालू यादव ने इस दौरान कहा था कि राहुल जी आप कर लीजिए शादी, हमलोग बारात जाना चाहते हैं, आपकी मम्मी भी यही चाहती है, लालू यादव की इस बात पर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं की छूट गई थी हंसी, वही अब कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लालू यादव के बयान के राजनीतिक मायने समझाते हुए दिया बयान, कहा- दूल्हा तो राहुल गांधी ही बनेंगे और बाकी सभी हैं बाराती, कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने लालू यादव के बयान का राजनीतिक संदेश बताते हुए कहा- लालू का कहना था कि आप दूल्हा बनिए तथा हम बारात बनें यानी उनको दूल्हा (प्रधानमंत्री उम्मीदवार) मानने के लिए हैं तैयार, बाराती बनने के लिए भी हैं तैयार

Google search engine