पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री, एक दिवसीय दौरे पर आएंगे, माउंट आबू में सर्वोदय संगम शिविर में होंगे शामिल, राहुल गांधी सुबह 8 बजे दिल्ली से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, राहुल गांधी के एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे उपस्थित, यहां से हेलिकाॅप्टर से माउंट आबू के पोलोग्राउंड पहुंचने का है प्रस्तावित कार्यक्रम, फिर स्वामीनारायण धर्मशाला में चल रहे सर्वोदय संगम शिविर के लिए सड़क मांर्ग से पहुंचेंगे, शाम करीब सवा पांच बजे फिर से हेलिकाॅप्टर द्वारा उदयपर एयरपोर्ट और वहां से दिल्ली वापस लौटने का है कार्यक्रम.