विदेश नीति पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी को मिली नसीहत -एस जयशंकर ने कही ये बात

sjaishankar on rahul gandhi
sjaishankar on rahul gandhi

विदेश नीति पर सवाल उठाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को दी नसीहत, कहा- मैं राहुल गांधी से लेना चाहता था चीन पर क्लास लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वे खुद ले रहे थे चीनी राजदूत से चीन पर क्लास, कर्नाटक में एक कार्यक्रम में बोले जयशंकर- राजनीति में सब कुछ राजनीतिक है लेकिन कुछ मुद्दों पर हमें ऐसा व्यवहार करना चाहिए जिससे विदेशों में न हो भारत की स्थिति कमजोर, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चीनी मुद्दे पर राहुल गांधी ने विदेश मंत्री को दी थी अपनी सोच और समझ बड़ी करने की सलाह, इस पर जवाब देते हुए बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर – दुर्भाग्य से अखाड़ा बन गई है देश की विदेश नीति.

Google search engine