कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं हरियाणा के सोनीपत दौरे पर, सुबह-सुबह राहुल गांधी अचानक किसानों के बीच पहुंचे, सुबह 7:00 बजे गांव मदिना व बरोदा में किसानों के साथ मिलकर राहुल गांधी ने लगाया धान, इस दौरान उनके पहुंचते ही लोगों की भीड़ वहां हो गई जमा और सभी अपना काम छोड़कर उनसे मिलने के लिए आने लगे, उन्होंने गांव मदीना के खेतों में पहुंचकर किसानों व मजदूरों से बातचीत की, उन्होंने पहले ट्रैक्टर से खेत जोते, इसके बाद किसानों के साथ धान की रोपाई की, दरअसल राहुल गांधी दिल्ली से जा रहे थे शिमला, इसी दौरान वह रास्ते में सोनीपत के मदीना गांव के खेतों में जा पहुंचे, राहुल गांधी ने वहां मौजूद किसानों का हाल जाना और खेती-किसानी को लेकर बातचीत की