Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरबीच रास्ते से वापस लौटे राहुल गांधी, विमान में आई खराबी

बीच रास्ते से वापस लौटे राहुल गांधी, विमान में आई खराबी

Google search engineGoogle search engine

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता धुंआधार चुनावी रैलियों में जुटे हैं. हर मतदाता तक पहुंचने में कोई पार्टी पीछे नहीं रहना चाहती है. इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार यात्रा पर जा रहे थे कि अचानक उनके विमान के इंजन में खराबी आ गई. अचानक इंजन में आई इस दिक्कत के कारण उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. खुद राहुल ने इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर पर दी है. वे आज बिहार के अलावा ओड़िसा व महाराष्ट्र में होने वाली चुनावी सभाओं में भी शामिल होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार नहीं जा पाए. उनके विमान के इंजन में अचानक दिक्कत आने के चलते उन्हें बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. राहुल गांधी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि सुबह उन्हें बिहार ले जा रहे विमान में अचानक दिक्कत आ गई जिस वजह से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. हालांकि राहुल का चुनावी कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने जानकारी दी कि आज की चुनावी सभाएं थोड़ी देर से होंगी. आज समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में होने वाली सभाएं देर से होंगी. असुविधा के लिए माफी चाहता हूं.’

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से विमान के इंजन में आई खराबी का वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष आज दोपहर 11 बजे समस्तीपुर में पार्टी के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार के लिए चुनावी सभा करने वाले थे. इस कार्यक्रम में आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी शिरकत करनी थी.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img