‘मेरा मानना ​​है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है, बेचारे…’- राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर दिया बयान

rahul gandhi big statement
rahul gandhi big statement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कल संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद को लेकर बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा- मेरा मानना ​​है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है, बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहाँ आने की इजाज़त नहीं है?, शायद पालतू जानवरों को यहाँ आने की इजाज़त नहीं है, मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीज़ों पर चर्चा कर रहा है, बता दें कल कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पहुंची संसद पहुंची थी कुत्ते के साथ, उनका यह वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में मच गई थी हलचल और बीजेपी ने इसे संसद की गरिमा से खिलवाड़ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी थी, इस पर सांसद रेणुका चौधरी ने कहा था कि मैं संसद आ रही थी इसे गाड़ी में बिठा लिया इसमें क्या प्रोटोकॉल बाधित हुआ है, असली काटने और डंसने वाले पार्लियामेंट के अंदर है, बेज़ुबान से इन्हें क्या दिक्कत हो गई

Google search engine