कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान के धौलपुर से होगी पुनः शुरू, इस यात्रा को लेकर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट का बयान आया सामने, आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- राहुल गांधी जी की यात्रा आज धौलपुर होते हुए जाएगी मध्यप्रदेश, यात्रा लगातार बढ़ रही हैं आगे, यात्रा दुबारा आएगी राजस्थान, इस यात्रा का मुंबई में होगा समापन, यात्रा का उधेश्य हैं लोगों से जुड़ना, जिनको न्याय नहीं मिला, उनको न्याय दिलाना, वंचित वर्ग, महिला, किसान, नौजवान, जिन लोगों की आवाज को सुना नहीं जा रहा, उनको ताकत देने का काम कर रहे हैं राहुल गांधी, पिछली बार भी जब राहुल गांधी जी ने की थी यात्रा, उसका पड़ा था भारी व्यापक असर, आज देश में जो बने हैं हालात, उसमें ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी, बल्कि हमारा जो इंडिया गठबंधन है, उसको भी मिल रहा है बल, लगातार हमारे अलग अलग दलों के साथ सीट शेयरिंग के हो रहे हैं समझौते, राहुल गांधी जी की कोशिश है जो 10 साल से केन्द्र में सरकार है बीजेपी की, उससे पूछे सवाल