ravneet singh bittu on rahul gandhi
ravneet singh bittu on rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने फिर दिया बड़ा बयान, इतना ही नहीं अब रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को कहा पप्पू, आज जयपुर प्रवास पर आए रवनीत बिट्टू ने की प्रेस वार्ता, इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर फिर कहा- मैं अपने बयान पर हूं कायम, उनको तकलीफ की क्या जरूरत, मेरे पास आकर करें बात, मैं आया हूं उनमें से ही, मेरे से ज़्यादा कौन जानता है राहुल गांधी जी को, न इसमें है कांग्रेस ना BJP की बात, ये है सिर्फ सिखों की बात, जो राहुल गांधी कह रहे हैं, मैं कह दूंगा, बीजेपी नेता बिट्टू ने आगे कहा- अगर आपको एक सिख मिल जाए जो ये कहे कि मुझे पग नहीं बांधने दिया जाता, कड़ा नहीं रखने दिया जाता, अभी CISF का DG है पंजाब का सिख, मैं बैठा हूं आपके सामने बैठा, इतना ही नहीं रवनीत बिट्टू ने अपने बयान में यह भी कहा कि राहुल गांधी या तो पप्पू हैं या हैं बहुत ज्यादा शैतान, उनकी पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी हैं सरदार, क्या वे पग नहीं बांधते, राहुल गांधी खुद पगड़ी बांधकर जाते हैं गुरुद्वारा साहिब, उन्हें कौन रोकता है, कोई प्रूफ तो दीजिए कि किसी सिख को गुरुद्वारा जाने से है रोक या पग और कड़े के लिए रोका है, कोई इस तरह हिंसक बयान देता है, तो है गलत, राहुल गांधी ये चाहते हैं कि दोबारा से सिख उठा लें हथियार, युवा भड़क जाए, ऐसा उन्हें मिल रहा है संदेश, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आगे कहा- गहलोत जी से पूछ लो कि किसे रोका जा रहा है, मैं अपने बयान पर हूं कायम, वापस लेने वाला कायर, बोला इसलिए कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया, राजीव गांधी के राज में हजारों सिखों को मारा गया और अब ये है तीसरी पीढ़ी, वो कह रहे हैं तो वे सिखों को कर रहे हैं टारगेट, नेता प्रतिपक्ष इस तरह की कर रहे हैं बात, विदेश में और किसी सिख ने हथियार उठा लिया, इस बात से युवा क्या स्टेप लेगा?, पगड़ी और सिख को जो इज्जत मिलती वो किसी को नहीं मिलती, लेकिन ये हरियाणा के इलेक्शन के चलते कर रहे हैं ऐसा, क्योंकि यहां 30 सीटें सरदार करते हैं प्रभावित

Leave a Reply