संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेर रही है, आज काली जैकेट के साथ विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले पर संसद परिसर में किया प्रदर्शन, इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी भी हुई शामिल, वही इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा जबरदस्त निशाना, बीजेपी ने राहुल गांधी को बता दिया देशद्रोही, प्रेस वार्ता में संबित पात्रा ने कहा- आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है, देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है, भारत के शोयर मार्कट को किया जा रहा है टारगेट, आगे बड़ा बयान देते हुए संबित पात्रा ने कहा- राहुल गांधी देशद्रोही हैं, मुझे नेता प्रतिपक्ष को देशद्रोही कहने में नहीं है कोई झिझक, जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है, ये देश के खिलाफ फैलाते हैं प्रोपगेंडा, यह मुद्दा हैं गंभी, देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है, कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं, फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है, राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं, इतना ही नहीं अंत में पात्रा ने कहा- राहुल गांधी अपने फायदे के लिए देश को भी बेच सकते है