नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में आज किसानों से की मुलाकात, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए राहुल गांधी ने बुलाया था, लेकिन जब इन किसान नेताओं को संसद में नहीं मिली एंट्री तो राहुल गांधी को आया गुस्सा और उन्होंने कहा कि इन्हें हमने बुलाया है, राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- मैंने इन लोगों को मुलाकात के लिए संसद में बुलाया था, लेकिन ये लोग किसानों को संसद में आने नहीं दे रहे हैं, शायद ऐसा केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वे किसान हैं, सरकार उन्हें अंदर नहीं देखना चाहती, वही राहुल गांधी के कड़े ऐतराज के बाद किसान प्रतिनिधि मंडल को अंदर जाने की मिल गई अनुमति