img 20221206 wa0119
img 20221206 wa0119

राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आज दूसरे दिन की झालावाड़ से सुबह हुई शुरुआत, आज की यात्रा में सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा के साथ केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी हुए शामिल, सुबह झालवाड़ से शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देवरी घटा में लिया टी ब्रेक, हालांकि थोड़ी ही देर बाद फिर आगे का सफर किया शुरू, राजस्थान में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी की यात्रा में नजर आ रहे हैं कई सियासी रंग, प्रदेश में प्रवेश के दौरान जहां आदिवासी लोकनृ्त्य पर राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ किया डांस, तो वहीं यात्रा के पहले दिन बच्चों के बीच चॉकलेट बांटते दिखे राहुल गांधी, लेकिन आज की यात्रा में जो नजारा देखने को मिला वो शायद बीजेपी ने नहीं सोचा होगा कभी, झालावाड़ से निकल रही यात्रा के दौरान बीजेपी कार्यालय की छत से कुछ बीजेपी कार्यकर्ता देख रहे थे इस यात्रा को, उसी दौरान राहुल गांधी ने उन लोगों की तरफ देखकर पहले हाथ हिलाया, फिर एक बार नहीं बल्कि 6 बार किया फ्लाइंग किस, यही नहीं राहुल गांधी ने साथ चल रहे सचिन पायलट और रामलाल जाट को भी कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करने के लिए, जिसके बाद पायलट और जाट दोनों ने हाथ हिलाकर किया बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्वागत, इस नजारे को देख बीजेपी कार्यकर्ता भी रह गए हतप्रभ

Leave a Reply