लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता साध रहे निशाना, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना, आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा- राहुल गांधी को विचार करना है, पढ़ना है, सोचना है कि हिन्दू कौन है, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव की भावना की सोच है हिन्दू, हिन्दू की परिभाषा राहुल गांधी नहीं सीख सकते, क्योंकि उनके अंदर नहीं हैं संस्कार, हिन्दू घर में जन्म से लेकर मौत तक तस्वीर को रखता है साथ, राहुल गांधी ने तो शपथ में ही नहीं लिया ईश्वर का नाम, कांग्रेस का चरित्र ही है हिन्दू विरोधी, क्या आपको अपने पूर्वजों से यही मिली है सीख?, राहुल गांधी ने खोल रखी है झूठ की दुकान, इसी दुकान से जनता को चाहते हैं बरगलाना, संस्कार कहां से मिले हैं राहुल गांधी को?, आने वाले समय में पता लगेगा राहुल गांधी को कि क्या है हिन्दू