राहुल गांधी ने पूछा- कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों बिहार के लोग हर साल…

rahul gandhi big statement
rahul gandhi big statement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने बिहार में ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों के स्थिति को लेकर दिया बयान, त्योहारों के समय कई ट्रेनों में देखी जा रही है भयंकर भीड़, कई लोगों को ट्रैन में नहीं मिल रही जगह, इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मोदी सरकार पर बोला हमला, राहुल गांधी ने कहा- त्योहारों का महीना है – दिवाली, भाईदूज, छठ, बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ़ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है – मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन, लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है। बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हैं, टिकट मिलना असंभव है, और सफ़र अमानवीय हो गया है, कई ट्रेनों में क्षमता से 200% तक यात्री सवार हैं – लोग दरवाज़ों और छतों तक लटके हैं, फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले हैं, कहां हैं 12,000 स्पेशल ट्रेनें? क्यों हालात हर साल और बदतर ही होते जाते हैं, क्यों बिहार के लोग हर साल ऐसे अपमानजनक हालात में घर लौटने को मजबूर हैं? अगर राज्य में रोज़गार और सम्मानजनक जीवन मिलता, तो उन्हें हज़ारों किलोमीटर दूर भटकना नहीं पड़ता, ये सिर्फ़ मजबूर यात्री नहीं, NDA की धोखेबाज़ नीतियों और नियत का जीता-जागता सबूत हैं, यात्रा सुरक्षित और सम्मानजनक हो यह अधिकार है, कोई एहसान नहीं

Google search engine