राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज कांग्रेस विधायक रघु शर्मा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच दोस्ताना अंदाज में चला चुटकियों का दौर, राजस्थान सहकारी संशोधन विधेयक पर बोले राजेन्द्र राठौड़, कहा- क्या मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी राजस्थान के निवेशकों को लूटती रहेगी? इस पर मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा- भारत सरकार को अधिकार है भारत सरकार ने अभी तक क्या किया? इशारों में मंत्री आंजना ने कुछ कहा, उसी दौरान रघु शर्मा ने ली फिर चुटकी, कहा- यह लड़ाई शेखावत वर्सेज राठौड़ है, राठौड़ अपनी टीस निकाल रहे हैं, इस पर राठौड़ ने कहा- मित्र कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना की बात छोड़ दो, इसके बाद जब राठौड़ ने अपने संबोधन में किया पीएम मोदी का जिक्र तो इस पर रघु शर्मा ने कहा- अभी इन्होने कहा कि अगर आप मेरी नहीं सुनोगे तो कहां जाऊंगा, ये उसका उपाय ढूंढ रहे है, मोदी जी सुन लेंगे तो ये कहा जायेंगे यह तय कर लेंगे, इस पर राठौड़ ने कहा- जब बचपन में ऐसा दोस्त पाला हो ना, तो उम्र के इस पड़ाव पर दुश्मन की कतई आवश्यकता नहीं है, यह हमारी पुरानी मोहब्बत बोल रही है, इस पर सभापति ने भी ली चुटकी, राठौड़ से कहा- आपके मित्रों के अलावा सभी प्रभावित है आपसे