उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे पीयूष सिंह निकले सोनिया गांधी को ढूंढ़ने, लेकिन उनके ढूंढ़ने का तरीका है बिलकुल अलग, दरअसल कांग्रेस नेता सोनिया गांधी रायबरेली से है लोकसभा सांसद, 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने सोनिया गांधी आखिरी बार रायबरेली पहुंची थी, तब से अभी तक वह रायबरेली दौरे पर नहीं आई है, वही इसे लेकर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे ब्लॉक प्रमुख पीयूष सिंह ने अलग तरह से जताया विरोध, पीयूष प्रताप सिंह दिन में लालटेन लेकर सोनिया गांधी को ढ़ूंढते नजर आए, उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, वायरल हुए वीडियो में एक युवक लालटेन लेकर झाड़ियों के पास देखता हुआ बोलता है कि भइया तुमका मिली का, इसका जवाब देते हुए राज्य मंत्री के बेटे ने कहा- साढ़े चार साल से लालटेन लेकर हम ढूंढ रहे हैं, हम का तो नहीं मिली, तुम सबका मिलीं, इसके बाद उन्होंने नारा लगाते हुए कहा- ‘सोनिया गांधी कहां गईं’, इसके जवाब में साथियों ने कहा- नहीं मिलीं नहीं मिलीं, सोनिया गांधी कहां गईं, नहीं मिली, नहीं मिलीं
https://x.com/NarpatSing73620/status/1713453001912861017?s=20