अंता उपचुनाव में भाजपा की हार पर और अशोक गहलोत को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल का बड़ा बयान

radhamohan das agarwal on ashok gehlot
radhamohan das agarwal on ashok gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव के नतीजों पर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, इसके साथ ही प्रभारी अग्रवाल ने अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना, मीडिया से बात करते हुए राधा मोहन अग्रवाल ने कहा- भाजपा लड़ती है निष्पक्ष चुनाव, 6 महीने पहले चुनाव का पता था, अगर हम चुनाव को नियंत्रित करना चाहते तो, चुनाव हमारा होता, हमने जन भावनाओं का किया सम्मान, पूरी जन भावना और निष्पक्षता के साथ में चुनाव लड़ा, जो लोग वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं, दरअसल उन पर जनता ने ही जवाब दिया, यह उनके गाल पर लोकतांत्रिक तमाचा है, वही गहलोत के ‘हाईजैक’ वाले बयान पर प्रभारी ने पलटवार करते हुए कहा- जब गहलोत की राजनीतिक प्रासंगिकता कम हो रही हैं, तभी वे इस तरह के बयान देकर ध्यान आकर्षित करने की कर रहे हैं कोशिश, भाजपा ने बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में जनता के सहयोग से चुनाव जीते हैं, जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबंध अब अत्यंत मजबूत है, प्रधानमंत्री का संवाद सीधे जनता के दिलों में उतरता है, प्रभारी अग्रवाल ने आगे कहा- चुनाव कमिशन दिल्ली में नीतिगत निर्णय लेता है, चुनाव कमीशन की कोई टीम होती ही नहीं है, SIR को लेकर राधा मोहन अग्रवाल ने कहा- एस आई आर की प्रक्रिया को कांग्रेस पढ़ ले, बहुत पारद‌र्शिता है इसमें, चुनाव आयोग के हस्तक्षेप का इसमें कोई विषय नहीं है, बीएलओ इसमें वोटर को फाइनल करता है, हार का कोई तो कारण बनाना है, यह एक राजनीतिक स्टंट है, कांग्रेस कहां थी, कहां पहुंच गईकांग्रेस के बिहार में 6 विधायक आए हैं, सुना है कि वह छह विधायक जदयू में शामिल होने वाले हैं, अशोक गहलोत बिहार चले जाएं और अपने विधायकों को बचा ले

Google search engine