सचिन पायलट से हुई तीनों सह प्रभारियों की मुलाकात पर बोले काजी निजामुद्दीन

Qazi Nizamuddin
Qazi Nizamuddin

राजस्थान कांग्रेस के तीनों सह प्रभारियों ने बीते दिन की सचिन पायलट से मुलाकात, पायलट से हुई मुलाकात व गुटबाजी को लेकर जब पूछा गया काजी निजामुद्दीन से सवाल, तो कहा- हमारे नेता पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जी हैं, किस कार्यकर्ता को किस समय कौन सी जिम्मेदारी दी गई, यह वही बताते हैं, वहीं पायलट से हुई मुलाकात और पीसीसी पदाधिकारियों की सूची में पायलट गुट के लोगों को एडजेस्ट नहीं करने के सवाल पर कहा- हम ना किसी धड़े के लोग हैं, ना ही किसी ग्रुप के लोग हैं, हमारा सिर्फ एक ग्रुप है, वह है राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे का ग्रुप, उन्हीं की पार्टी है, उनके अलावा नहीं है कोई ग्रुप, हमारे छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक जिसकी जो योग्यता होगी उसके अनुसार सही समय पर सही इस्तेमाल करेंगे, तीनों प्रभारियों कि पायलट से हुई मुलाकात के सवाल पर कहा- पायलट हमारे साथी हैं, जब राजनीतिक लोग बैठेंगे तो राजनीतिक बातें तो होंगी ही

Leave a Reply