मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पायलट के मामले पर बोले एआईसीसी सचिव और राजस्थान के सहप्रभारी काजी निज़ामुद्दीन, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे नेता राहुल गांधी के स्तर पर है लंबित, फैसला करना है उन्हें, विधानसभा चुनाव की एक है प्रक्रिया, स्क्रीनिंग कमेटी बनेगी उसके बाद ही तय होगा की क्या करना है, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए काज़ी निज़ामुदीन ने कहा- नौ साल बेमिसाल है मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर, देश में महंगाई है चरम पर, किसान परेशान है कोई ऐसी बात इन्होंने बोली वो हुई हो तो बताओ, इनकी नाकामयाबी है पेट्रोल के दाम, किसान की आमदनी दुगनी नहीं हुई लेकिन खर्चा हुआ है डबल, देश की जनता को क्रेश करने के लिए मोदी हमेशा रहेंगे जिम्मेदार, बीकानेर दौरे पर कांग्रेस की बैठक को लेकर काजी निज़ामुद्दीन ने कहा- हम यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आये है सुनने, आज का कार्यक्रम है साथियों के साथ संवाद का, प्रभारी रंधावा को ग्राउंड की स्थिति से करवाये अवगत, चुनाव में टिकिट की है एक प्रक्रिया उसको ध्यान में रखकर ही वितरित होगा विधानसभा चुनाव में टिकट