मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा पहुंचे अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गुढ़ा, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रही है चोरियां, महिलाएं प्रदेश में नहीं है सुरक्षित, प्रदेश में रोज पेपर हो रहे हैं आउट, बच्चे मर रहे है फांसी लगाकर, सरकार को निभाना चाहिए अपना फर्ज, मैं विधानसभा में उठाऊंगा अपनी आवाज, मेरे ऊपर की गई कार्रवाई का मांगूंगा जवाब, विधानसभा में सीएम गहलोत से वन टू वन मिलकर मांगूंगा जवाब, किसी को मंत्री बनाने या किसी को मंत्री पद से हटाने से क्या होगा, महिलाओं में सुरक्षा का भाव करें पैदा, प्रदेश में अराजकता का है माहौल, मुझे मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दे या फिर जेल में डाल दे, मैं जब तक जिंदा रहूंगा बोलता रहूंगा, मैं मंत्रिमंडल की बैठक में बोलता रहा हूं, मैंने विधानसभा में बोला और उसका खामियाजा भी मैंने भुगता, हमारे प्रदेश में महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं, आंकड़े बोल रहे हैं कि महिला अत्याचार में देश में राजस्थान है पहले स्थान पर, किसी भी व्यक्ति के अंदर नहीं है खौफ, राज्य में पुलिस है भ्रष्ट, वे लोगों से रिश्वत लेने में है व्यस्त