img 20221122 wa0267
img 20221122 wa0267

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर दिए बयान के विरोध में तेज हुई सियासी हलचल, भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश से पहले ही राहुल गांधी का विरोध हुआ शुरू, बुरहानपुर हिंदू संगठनों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाकर राहुल गांधी की यात्रा का जताया है विरोध, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर पहुंचेगी लेकिन उससे पहले ही हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर शुर कर दिया है विरोध प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने बुरहानपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर राहुल पर एफआईआर कराने का भी दिया आवेदन, वहीं बुरहानपुर में वीर सावरकर को लेकर लगा एक पोस्टर भी बना चर्चा का विषय, यह पोस्टर किसने लगाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं है किसी के पास भी, पोस्टर पर वीर सावरकर और राहुल गांधी की लगी हुई है तस्वीर, जिसमें बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई द्वारा सावरकर को लेकर लिखी गई पंक्तियों का है उल्लेख, तो पोस्टर में लिखा है कि सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग… राहुल माने क्या? इसके साथ ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष प्रियांक सिंह ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- जिस काल कोठरी में वीर सावरकर जी को प्राप्त हुई थी कालापानी की सजा, और जिसमें उन्होंने 27 साल जेल में काट दिए, उस काल कोठरी में राहुल गांधी केवल 1 दिन बिता कर बताएं

Leave a Reply