सांसद देवजी पटेल का टिकट मिलने पर हुआ विरोध, पूर्व प्रत्याशी के समर्थकों ने की तोड़फोड़

breaking news
breaking news

बीजेपी में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कई सीटों पर लगातार जारी है विरोध, बीजेपी ने सांचौर विधानसभा सीट से जालोर-सिरोही से लोकसभा सांसद देवजी पटेल को दिया है टिकट, लेकिन टिकट कटने से पूर्व प्रत्याशी दानाराम चौधरी के समर्थक हैं नाराज, इसी के चलते आज देवली पटेल के वाहन पर फेंके गए पत्थर भी, काले झंडे लेकर विरोध करने पहुंचे युवकों ने पथराव के साथ देवजी पटेल के वाहन के तोड़ दिए शीशे, सांसद देवजी पटेल गोधाम पथमेड़ा गोशाला में दर्शन कर लौट रहे थे, सांसद देवजी 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार हुए है विजयी, कांग्रेस का गढ़ रहे सांचौर सीट से इस बार भाजपा ने सांसद देवजी एम पटेल को बनाया है उम्मीदवार, पार्टी ने पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे दानाराम चौधरी का काटा है टिकट, सांचौर सीट पर बीजेपी ने लगातार हारे हैं पिछले तीन चुनाव

Google search engine

Leave a Reply