Brekaing News: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच वासिम ज़िले के अडिशनल सेसंस जज ने पूर्व मंत्री व NCP नेता नवाब मलिक के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने के दिए आदेश, कोर्ट के इस फैसले के बाद बढ़ सकती है मलिक की मुश्किलें, नवाब मलिक पर समीर वानखेड़े पर जातीय टिप्पणी करने का लगा है आरोप, कोर्ट का आदेश है कि नवाब मलिक पर IPC 156 (3) के तहत दर्ज किया जाए मामला, समीर वानखेड़े के चचेरे भाई संजय वानखेड़े ने वासिम ज़िला अदालत में दाखिल की थी याचिका, उसी याचिका पर आया है कोर्ट का आदेश, संजय वानखेड़े ने पहले पुलिस स्टेशन में कराई थी शिकायत दर्ज जिसपर नहीं हुई थी कोई कार्यवाही, संजय का आरोप है कि उनका परिवार महार जाती से है और नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जातीय टिप्पणी कर परिवार को दी मानसिक प्रताड़ना, यह पूरा मामला तब का है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि फ़र्ज़ी दस्तावेज़ो के आधार पर समीर ने हासिल की है सरकारी नौकरी