प्रियंका ने फिर साधा मोदी पर निशाना, कहा – भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों जमकर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. प्रियंका गांधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को कटखरे में खड़ा करते हुए देश में आयी भयंकर मंदी का जिम्मेदार बताया. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, “सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है. कम्पनियों का काम चौपट है. लोगों को काम से निकाला जा रहा है और भाजपा सरकार मौन है. आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?”

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के साथ कुछ अखबारों की हैडलाइन वाली एक ज्वॉइट इमेज भी पोस्ट किया है जिसमें ऑटो सेक्टर में मंदी, नोटबंदी और बेरोजगारी से जुड़ी हुई खबरें हैं.

यह भी पढ़ें: ‘अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और अब इस अंधेरी सुरंग में रोशनी की किरण भी नहीं दिख रही’

बता दें, ऑटो सेक्टर में इस समय हालात काफी खराब हैं. पिछले एक साल में ऑटो सेक्टर में करीब ढाई लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. वहीं 10 लाख लोगों पर अभी भी संकट के बादल छाये हैं.

गौरतलब है कि 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी सुस्त रही है. इस सुस्ती का ही नतीजा रहा कि भारत के सिर से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज छिन गया और देश की ईकोनॉमी 7वें नंबर पर लुढ़क गयी. अर्थशास्त्रियों की मानें तो अर्थव्यवस्था पिछड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना है. इससे निपटने के लिए आरबीआई पिछले 6 महीनों में 4 बार रेपो रेट गिरा चुकी है लेकिन इससे न तो बाजार पर कोई असर दिख रहा है न ही कारोबारी मंदी पर फर्क पड़ता नजर आ रहा है.

Google search engine