प्रियंका के सहयोगी ने की पत्रकार के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ सोनभद्र जिले के घोड़ावल पुलिस थाने में पत्रकार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि प्रियंका मंगलवार को सोनभद्र जिले की यात्रा पर थीं.

उनभा गांव में एक टीवी पत्रकार कैमरामैन के साथ उनके पास पहुंचा और धारा 370 के बारे में पूछने लगा. प्रियंका ने बात करने से इनकार किया तो पत्रकार कुछ न कुछ कहने के लिए जोर देने लगा. इस पर प्रियंका के सहयोगी संदीप सिंह को गुस्सा आ गया. उसने पत्रकार और कैमरामैन के साथ मारपीट शुरू कर दी और धक्कामुक्की करते हुए उन्हें अलग धकेल दिया. साथ ही उसने धमकी दी कि इस तरह सवाल-जवाब करोगे तो नतीजा ठीक नहीं होगा.

संदीप सिंह को प्रियंका का निजी सचिव बताया जाता है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घोड़ावल पुलिस थाने के एसएचओ जीपी पांडे ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Google search engine