pryn
pryn

NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी व NET परीक्षा को गड़बड़ी की आशंका के चलते रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर साध रहे निशाना, इस मामले को लेकर अब प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार साधा जोरदार निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- भाजपा सरकार का लीकतंत्र व लचरतंत्र युवाओं के लिए है घातक, NEET परीक्षा में हुए घपले की खबरों के बाद अब 18 जून को हुई NET की परीक्षा भी गड़बड़ियों की आशंका के चलते की गई रद्द, क्या अब जवाबदेही होगी तय? क्या शिक्षा मंत्री इस लचरतंत्र की लेंगे जिम्मेदारी?

Leave a Reply