priyanka gandhi
priyanka gandhi

Priyanka Gandhi Big Statement: आज से नव वर्ष का आगाज हो गया है और सभी एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देशवासियों को नए साल का बधाई संदेश दिया है. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने बधाई प्रेषित करते हुए इजराइल और हमास के बीच युद्ध में मारे गए लोगों को भी याद किया. अपने पहले बधाई संदेश में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. सबके जीवन में भरपूर सुख, शांति और समृद्धि आये. स्नेह, सहयोग और सद्भावना का माहौल बने. समस्त देश-विश्व का कल्याण हो.’

https://x.com/priyankagandhi/status/1741684896601616503?s=46&t=Fe2M0cFqP3nS3ZnhDJ57qgOh

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रियंका गांधी ने अगला संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नए साल के जश्न में हम एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं कि हमारा जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई से भरा रहे. आइए, हम गाजा में अपने भाईयों और बहिनों को याद करें जो जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं.’

https://x.com/priyankagandhi/status/1741484659366920579?s=46&t=Fe2M0cFqP3nS3ZnhDJ57qg

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि एक तरफ हमारे बच्चे नए साल का जश्न मना रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध में बच्चों की बेरहमी से हत्या हो रही है. दुनियाभर के नेता इसे चुपचाप देख रहे हैं. सत्ता के लालच में ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो गाजा में हो रही भयंकर हिंसा को खत्म करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं. उनमें से एक बनें.

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी हमेशा से गाजा में हिंसा के खिलाफ मुखर रही है. वे लंबे समय से युद्ध विराम की मांग कर रही हैं. इस दौरान प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें लोग नए साल में जश्न मना रहे हैं और आतिशबाजी जला रहे हैं. वहीं गाजा में बम धमाके होते दिखाई दे रहे हैं. इजराइल और हमास के बीच युद्ध में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों बेघर हो चुके हैं.

Leave a Reply