हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी संकट को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया, वही इस्तीफा की खबर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी अपनी सफाई, कहा- मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है और न ही मेरा इस्तीफा किसी ने मांगा है, विक्रमादित्य हमारे भाई हैं और उनको मना लेंगे, वही हिमाचल कांग्रेस में आए संकट पर प्रियंका गांधी ने दिया बयान, कहा- लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का है अधिकार, हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की बनाई सरकार, लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है, इस मक़सद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में है अभूतपूर्व, 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर है निर्भर, प्रियंका ने आगे कहा- इनका यह रवैया अनैतिक और है असंवैधानिक, हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है, जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है