PoliTalks.news/UP. उत्तर प्रदेश की सियायत बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी का संकट भूल गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर और पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर आ टिकी थी. दोनों मामले के थोड़ा सा ठंडे होते ही फिर से यूपी की राजनीति कोरोना और प्रदेश में बढ़ते संकट पर आ गई है और गर्म भी हो रही है. यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री और योगी सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रियंका ने लिखा कि योगी सरकार नो टेस्ट नो कोरोना के फंडे पर चल रही है इसलिए टेस्टिंग लो हो रही है. इधर, मायावती ने भी मुख्यमंत्री को प्रदेश में बिगड़ते हालातों को लेकर ट्वीट किया है.
बात करते हैं प्रियंका गांधी की (Priyanka Gandhi), जिन्होंने तंज भरे अंदाज में पत्र में लिखा, ‘लगता है आपकी सरकार ने नो टेस्ट नो कोरोना को मंत्र मान कर लो टेस्टिंग की पॉलिसी अपना रखी है. अब यूपी में एकदम से करोना मामलों की विस्फोट की स्थिति है.’ प्रियंका ने आगे लिखा कि यूपी में क्वारैंटाइन सेंटर अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है. कई जगहों पर स्थिति इतनी खराब है कि लोग कोरोना से नहीं अब तो सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं. कोरोना का डर दिखाकर पूरे तंत्र में भ्रष्टाचार भी पनप रहा है.’ प्रियंका ने पत्र की कॉपी ट्वीटर पर भी शेयर की है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी की मंशा हालातों को सुधारने में नहीं बल्कि छिपाने में है: प्रियंका गांधी
यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ भयानक दिक्कतें सामने आ रही हैं। बेड की बड़ी किल्लत है। अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन है। मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं। कानपुर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी से बदहाली की खबरें हैं।
मैंने सीएम साहेब को पत्र लिखकर कुछ सकारात्मक सुझाव दिए हैं।..1/2 pic.twitter.com/8e6x4Jhf24
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 25, 2020
पत्र में प्रियंका ने लिखा कि मुझे इस बात का एहसास है कि अक्सर आपकी सरकार को लगता है कि हमारे सुझाव सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से दिए जाते हैं. पैदल चल रहे यूपी के मजदूरों के लिए हमारी तरफ से बसें चलाने के प्रयास के दौरान आपकी सरकार की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट जाहिर होता था. मैं एक बार फिर से आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा में हमारी सबसे बड़ी भावना है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस युद्ध में कांग्रेस पार्टी यूपी की जनता के साथ खड़ी है और आपकी सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है. प्रियंका ने कहा कि कोरोना मामले में पारदर्शी तरीका अपनाने की मांग करते हुए कहा कि महोदय, स्थितियां गंभीर होती जा रही हैं. आपसे आग्रह करती हूं कि सिर्फ प्रचार करके यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: अपराधियों की कोई जाति, कोई धर्म नहीं होता, पाप का अंत तय: सीएम योगी
इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रदेश के हालातों से सीएम योगी को अवगत कराया है और ट्वीट करके कोविड सेंटर्स की साफ सफाई पर ध्यान देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहां की जनता जिस प्रकार से काफी चिन्तित व त्रस्त है. उसके मद्देनजर बीएसपी मांग करती है कि कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरन्त उचित ध्यान दिया जाए.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहाँ की जनता जिस प्रकार से काफी चिन्तित व त्रस्त है, उसके मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरन्त उचित ध्यान दे, बीएसपी की यह मांँग है।
— Mayawati (@Mayawati) July 25, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने महोबा जिला अस्पताल में जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए महोबा के महिला अस्पताल के हालातों की जानकारी सीएम योगी को शेयर की थी.
कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी।
लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है। pic.twitter.com/0KhzoogXwg
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 23, 2020
इससे पहले प्रियंका ने 19 जुलाई को बरेली और उससे पहले 15 जुलाई को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्डों में जलजमाव की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की थी. तब प्रियंका ने कहा था कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत जुदा है. मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है, मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.