विकास दुबे और विक्रम जोशी के बाद फिर लगा कोरोना का नंबर, बढ़ते मरीजों की संख्या पर राजनीति फिर गर्म

यूपी में बढ़ते कोरोना के ग्राफ पर भड़की प्रियंका गांधी, कहा- नो टेस्ट नो कोरोना के फंडे पर चल रही योगी सरकार तो बसपा सुप्रीमो ने ट्वीटर पर निकाली अपनी भड़ास, पारदर्शी तरीका अपनाने की मांग

UP News (कोरोना ग्राफ पर प्रियंका गांधी)
UP News (कोरोना ग्राफ पर प्रियंका गांधी)

PoliTalks.news/UP. उत्तर प्रदेश की सियायत बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी का संकट भूल गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर और पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर आ टिकी थी. दोनों मामले के थोड़ा सा ठंडे होते ही फिर से यूपी की राजनीति कोरोना और प्रदेश में बढ़ते संकट पर आ गई है और गर्म भी हो रही है. ​यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री और योगी सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रियंका ने लिखा कि योगी सरकार नो टेस्ट नो कोरोना के फंडे पर चल रही है इसलिए टेस्टिंग लो हो रही है. इधर, मायावती ने भी मुख्यमंत्री को प्रदेश में बिगड़ते हालातों को लेकर ट्वीट किया है.

बात करते हैं प्रियंका गांधी की (Priyanka Gandhi), जिन्होंने तंज भरे अंदाज में पत्र में लिखा, ‘लगता है आपकी सरकार ने नो टेस्ट नो कोरोना को मंत्र मान कर लो टेस्टिंग की पॉलिसी अपना रखी है. अब यूपी में एकदम से करोना मामलों की विस्फोट की स्थिति है.’ प्रियंका ने आगे लिखा कि यूपी में क्वारैंटाइन सेंटर अस्पतालों की स्थिति बड़ी दयनीय है. कई जगहों पर स्थिति इतनी खराब है कि लोग कोरोना से नहीं अब तो सरकार की व्यवस्था से डर रहे हैं. कोरोना का डर दिखाकर पूरे तंत्र में भ्रष्टाचार भी पनप रहा है.’ प्रियंका ने पत्र की कॉपी ट्वीटर पर भी शेयर की है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी की मंशा हालातों को सुधारने में नहीं ​बल्कि छिपाने में है: प्रियंका गांधी

पत्र में प्रियंका ने लिखा कि मुझे इस बात का एहसास है कि अक्सर आपकी सरकार को लगता है कि हमारे सुझाव सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से दिए जाते हैं. पैदल चल रहे यूपी के मजदूरों के लिए हमारी तरफ से बसें चलाने के प्रयास के दौरान आपकी सरकार की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट जाहिर होता था. मैं एक बार फिर से आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा में हमारी सबसे बड़ी भावना है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस युद्ध में कांग्रेस पार्टी यूपी की जनता के साथ खड़ी है और आपकी सरकार को पूरी सहायता देने के लिए तैयार है. प्रियंका ने कहा कि कोरोना मामले में पारदर्शी तरीका अपनाने की मांग करते हुए कहा कि महोदय, स्थितियां गंभीर होती जा रही हैं. आपसे आग्रह करती हूं कि सिर्फ प्रचार करके यह लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: अपराधियों की कोई जाति, कोई धर्म नहीं होता, पाप का अंत तय: सीएम योगी

इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रदेश के हालातों से सीएम योगी को अवगत कराया है और ट्वीट करके कोविड सेंटर्स की साफ सफाई पर ध्यान देने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहां की जनता जिस प्रकार से काफी चिन्तित व त्रस्त है. उसके मद्देनजर बीएसपी मांग करती है कि कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरन्त उचित ध्यान दिया जाए.

गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने महोबा जिला अस्पताल में जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए महोबा के महिला अस्पताल के हालातों की जानकारी सीएम योगी को शेयर की थी.

इससे पहले प्रियंका ने 19 जुलाई को बरेली और उससे पहले 15 जुलाई को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्डों में जलजमाव की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की थी. तब प्रियंका ने कहा था कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत जुदा है. मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है, मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.

Leave a Reply