प्रियंका ने पूछा- मैं 30 घंटे से हिरासत में, कब गिरफ्तार होगा मंत्री पुत्र? तो अखिलेश ने भी कसा तंज

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर विपक्षी दल मोदी और योगी सरकार पर हमलावर, हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से कहा- आप लखनऊ आएं हैं लखीमपुर भी आइए, 30 घंटे से ज्यादा हो गया प्रियंका की हिरासत को, कांग्रेस आगबबूला, तो अखिलेश ने लखनऊ दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी पर कसा तंज, यूपी गमगीन महोत्सव मनाने का नहीं है समय

कब गिरफ्तार होगा अन्नदाता को कुचलने वाला?- प्रियंका
कब गिरफ्तार होगा अन्नदाता को कुचलने वाला?- प्रियंका

Politalks.News/Uttarpradesh.  यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की हत्या के बाद पर राजनीति उबाल मार रही है. कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी समेत लगभग सभी विपक्षी दल राज्य और केंद्र की सरकार पर हमलावर है. घटना भले ही लखीमपुर खीरी में हुई, लेकिन असर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक है. क्योंकि यहां चार किसानों समेत 9लोगो की मौत हुई है. हाउस अरेस्ट AICC की महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो जारी कर पूछा कि, ‘मैं 30 घंटे से हिरासत में हूं, लेकिन कब गिरफ्तार होगा मंत्री पुत्र? साथ ही लखनऊ दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी से लखीमपुर आने का आग्रह किया है. साथ ही उनके सहयोगी ने बताया कि प्रियंका गांधी पर सरकार ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रख रही है. वहीं पीएम मोदी आज लखनऊ में हैं. मोदी ‘न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव’ में शिरकत कर रहे हैं. पीएम मोदी के इसी कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने उन पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये महोत्सव का समय नहीं है’. इधर कांग्रेस पूरे देश में लखीमपुर कांड और प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का विरोध जता रही है.

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला
हिरासत में ली गयीं प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी इसके साथ ही उन्होंने हिंसा से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर भी सवाल उठाया कि, ‘ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों? प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 30 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों?’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस राज में पनप चुके पेपर माफिया गिरोह में अब कानून का कोई भय नहीं- राठौड़ का पलटवार

प्रियंका की हिरासत को लेकर कांग्रेस भी हमलावर
प्रियंका गांधी की हिरासत को लेकर भी कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, ‘किसानों को कार से कुचलने वालों को अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया है जबकि प्रियंका गांधी को 30 घंटे से हिरासत में रखा गया है. प्रियंका का न तो अपराध बताया गया है, न ही अदालत में पेश किया गया है…क्या यही है योगी-मोदी का राम राज्य?

ड्रोन से रखी जा रही प्रियंका गांधी पर नजर
प्रियंका गांधी के सहयोगी का दावा है कि योगी सरकार एक ड्रोन के जरिए कांग्रेस नेताओं पर नजर रखी जा रही है. इस ड्रोन को लेकर प्रियंका गांधी के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सच्चाई ये है कि हमें पता भी नहीं कि ये ड्रोन है किसका? यहां खड़े अधिकारी और पुलिस कह रहे हैं उन्हें कोई संज्ञान नहीं. भाजपा सरकार का किसानों की आवाज को कुचलने का भरसक प्रयास जारी. बता दें कि सोमवार को लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया था. प्रियंका गांधी की हिरासत को 30 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है.

यह भी पढ़ें: राजनीति चमकाने के लिए युवाओं को उकसा रहे कुछ लोग, ये हरकतें बर्दाश्त नहीं करेंगी सरकार- गहलोत

पूरा यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है- अखिलेश
सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. पीएम मोदी आज लखनऊ में हैं. मोदी ‘न्यू अर्बन इंडिया कान्क्लेव’ का आगाज करने पहुंचे हैं. मोदी के इसी कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने उन पर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ये महोत्सव का समय नहीं है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूरा यूपी किसानों की हत्याओं को लेकर शोकाकुल है, ये महोत्सव का समय नहीं है’.

Leave a Reply