Politalks.News/Rajasthan/PrivateSchoolFee. प्रदेश में फीस की मांग को लेकर निजी स्कूल और सरकार आमने-सामने हो गए हैं. फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर है. जिसके तहत मंगलवार से फोरम द्वारा राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इससे पहले 5 नवंबर से 50 हजार से ज्यादा निजी स्कूलों ने ऑनलाइन स्टडी को बंद कर रखा है.
बता दें, मंगलवार से राजस्थान के करीब 10 हजार निजी स्कूल संचालकों की ओर से राजभवन कूच कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की चेतावनी थी. लेकिन शिक्षा विभाग से वार्ता के बाद राजभवन कूच को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन धरने को यथावत रखा गया था. जिसके तहत मंगलवार को बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक शहीद स्मारक स्थित धरना स्थल पहुंचे. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद धरना स्थल पर सिर्फ 10 निजी स्कूल संचालकों ने रुकने का निर्णय लिया, तो वहीं धरने पर बैठी हेमलता शर्मा ने धरना स्थल पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की भी शुरुआत कर दी.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, छः में से चार पर कांग्रेस का कब्जा, दो में बने बीजेपी के महापौर
इस दौरान फोरम की प्रवक्ता हेमलता शर्मा ने बताया कि ‘पिछले 10 दिनों से प्रदेश के करीब 50 हजार से ज्यादा निजी स्कूल संचालक आंदोलन की राह पर हैं. लेकिन इसके बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे निजी स्कूलों को शिक्षा मंत्री ने धंधा करार दिया है.’
हेमलता शर्मा ने आगे कहा, ‘ऐसे में जब तक शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों से माफी ना मांगें. साथ ही फीस को लेकर कोई उचित समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और दिवाली के बाद प्रदेश के 11 लाख निजी स्कूल स्टाफ जयपुर में जुटकर प्रदर्शन करेंगे.’