‘निजी कम्पनियों की मनमर्जी अब नहीं चलने दी जाएगी’ – सांसद हनुमान बेनीवाल

3f449247 eef7 4827 91ed c05b4482a1d1
3f449247 eef7 4827 91ed c05b4482a1d1

प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, आरएलपी पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों से किया वादा निभाया, आज JSW सीमेंट कंपनी की नीतियों के खिलाफ आंदोलित किसानों के साथ किया हनुमान बेनीवाल ने संवाद, ख़ुद बेनीवाल पहुचे थे धरना स्थल, वही किसानों से मुलाकात के बाद बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी की नीतियों के खिलाफ आंदोलित किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद आज मौका स्थिति देखी और उपस्थित विभिन्न गांवों के लोगों से संवाद किया, निजी कम्पनियों की मनमर्जी अब नहीं चलने दी जाएगी, बता दें कुछ दिन पहले ही JSW के खिलाफ धरना दे रहे किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, इसके बाद सांसद बेनीवाल ने प्रशासन और प्रदेश सरकार पर साधा था निशाना

Google search engine