प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, आरएलपी पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों से किया वादा निभाया, आज JSW सीमेंट कंपनी की नीतियों के खिलाफ आंदोलित किसानों के साथ किया हनुमान बेनीवाल ने संवाद, ख़ुद बेनीवाल पहुचे थे धरना स्थल, वही किसानों से मुलाकात के बाद बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी की नीतियों के खिलाफ आंदोलित किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद आज मौका स्थिति देखी और उपस्थित विभिन्न गांवों के लोगों से संवाद किया, निजी कम्पनियों की मनमर्जी अब नहीं चलने दी जाएगी, बता दें कुछ दिन पहले ही JSW के खिलाफ धरना दे रहे किसानों पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, इसके बाद सांसद बेनीवाल ने प्रशासन और प्रदेश सरकार पर साधा था निशाना
राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध कई दिनों से किसान बैठे थे धरने पर, 2 दिन पहले हो पुलिस ने किसानों पर की थी लाठीचार्ज, इसे लेकर लगातार नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल उठा रहे है मांग और सरकार…
राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत 137 दिनों से किसान बैठे है धरने पर, JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध किसान लोकतांत्रिक रूप से बैठे है धरने पर, वही आज पुलिस ने धरने पर बैठें किसानों पर किया लाठीचार्ज, वही इस मामले को लेकर…
राजस्थान के नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर विगत 137 दिनों से किसान बैठे है धरने पर, JSW सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध किसान बैठे है धरने पर, वही आज पुलिस ने धरने पर बैठें किसानों पर किया लाठीचार्ज, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,…