Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़NDA की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को चुना गया संसदीय दल का...

NDA की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता, 9 जून को लेंगे PM पद की शपथ

Google search engineGoogle search engine

संसद भवन में आज आयोजित हुई NDA के सभी सांसदों की बैठक, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता, पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित हुक NDA की बैठक में 13 दलों के नेता हुए शामिल, इस बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और भाजपा शाषित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद, राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव, अमित शाह ने इसका किया समर्थन और नितिन गडकरी ने किया अनुमोदन, जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का किया समर्थन, इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार, NDA गठबंधन सच्चे अर्थों में है भारत की असली स्पिरिट, इस दौरान TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- हम सभी को देते हैं बधाई, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम ने कभी नहीं किया आराम, उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ किया खत्म, आंध्र में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर किया पैदा, जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- मैं मोदी जी के नाम का करता हूं समर्थन, मैं तो चाहता था कि वो आज ही लें शपथ, यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से PM हैं, अब फिर होने जा रहे हैं PM, इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब कर देंगे पूरा, अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर उधर के लोग जो जीत गया है न, वो कोई नहीं जीतेगा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img