राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी है स्टार प्रचारकों को दौरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागौर में चुनावी सभा को किया संबोधित, इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी गहलोत व पायलट के हाथ मिलाने पर कसा तंज, कहा- दिल में है खटास लेकिन हाथ मिलाने का करते है दिखावा, पिछले पांच साल राजस्थान में रहे 100 मुख्यमंत्री, अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, दंगाई खुद को नहीं मानता था सीएम से कम, इसीलिए बहन, बेटियों, दलितों पर अत्याचार बढ़े बेतहाशा, ऐसा कोई त्योहार नहीं, जब राजस्थान में कर्फ्यू ना लगाना पड़ा हो, यह सब हुआ कांग्रेस के तुष्टिकरण मॉडल के कारण, राजस्थान की बेटी चीख- चीख कर कहती है की ऐसी सरकार कभी नहीं देखी, लाल डायरी भी है बड़ी सुर्खियों में, इसमें कांग्रेस के अपने ही नेता ने कुशासन की कथा को लिखा है विस्तार, इसलिए सीएम का बेटा लिखकर देने को तैयार है की पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली, अरे गहलोत जी, क्या हो गया, आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा क्या