प्रधानमंत्री मोदी बोले- NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी है तय

modi
modi

लोकसभा चुनाव के नतीजों में NDA को मिला स्पष्ठ बहुमत, चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे भाजपा मुख्यालय, इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- आज का दिन है बड़ा मंगल और इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी है तय, हम सभी जनता-जनार्दन के हैं बहुत आभारी, देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर जताया है पूर्ण विश्वास, आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की है जीत, ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की है जीत, ये विकसित भारत के प्रण की है जीत, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की है जीत, ये 140 करोड़ भारतीयों की है जीत, जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर दिखाया है अभूतपूर्व उत्साह और दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली ताकतों को दिखा दिया है आईना, मैं देश के हर मतदाता को, जनता-जनार्दन को विजय के इस पावन पर्व पर करता हूं आदरपूर्वक नमन, मैं देशभर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारों का भी करता हूं अभिनंदन, सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की ये विराट सफलता नहीं थी संभव, भाजपा के NDA के हर कार्यकर्ता साथी को भी मैं हृदय से करता हूं धन्यवाद, राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर NDA को मिली है भव्य विजय, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम, 10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें दिया था जनादेश, वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था, हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था, हर दिन अखबारों की हेडलाइन भरी रहती थीं घोटालों से, देश की युवा पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर हो गई थी आशंकित, तब देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने का सौंपा था जिम्मा, हम सभी ने पूरी ईमानदारी से किया प्रयास और काम किया, आज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए है भावुक करने वाला पल, मेरी मां के जाने के बाद ये था मेरा पहला चुनाव, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की मुझे खलने नहीं दी कमी, मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने दिया अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद, 2019 में इसी प्रयास पर विश्वास व्यक्त करते हुए देश ने दोबारा दिया प्रचंड जनादेश, इसके बाद NDA का दूसरा कार्यकाल विकास और विरासत की गारंटी बन गया, 2024 में इसी गारंटी के साथ हम जन-जन का आशीर्वाद लेने गए देश के कोने-कोने में, आज तीसरी बार जो आशीर्वाद मिला है NDA को, मैं उसके सामने विनय भाव से हूं नतमस्तक, हम तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर करेंगे बड़ी कार्रवाई

Google search engine