आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कांग्रेस पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर अबू धाबी से एक वीडियो जारी कर कहा- मैंने आज अबू धाबी में उस मंदिर के किए दर्शन, जिसका उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, अबू धाबी जैसी मुस्लिम कंट्री में इतने बड़े मंदिर का निर्माण नहीं है किसी चमत्कार से कम, यह हो नहीं पाता अगर भारत के प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते, पूरी दुनिया आज देख रही है भारत की तरफ, देश की आजादी से लेकर आज तक देश में बहुत से प्रधानमंत्रियों ने किया है काम, लेकिन भारत की गौरव गाथा को गौरवान्वित करने का काम किया है नरेंद्र मोदी ने, यह सब मुमकिन हो पाया जब भारत के प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में सनातन और विश्व बंधुत्व की ध्वजा को लेकर बड़े आगे, सारी दुनिया आज हमारा मान रही है लोहा और भारत में विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री मोदी को दे रहे हैं गाली, नरेंद्र मोदी के खिलाफ कर रहे हैं षड्यंत्र, मोदी के खिलाफ फेक वीडियो कर रहे हैं जारी, मैं भारत की जनता से करता हूं अपील, अगर भारत को गौरवान्वित होते हुए देखना चाहते हो, यदि भारत के गौरव को शिखर पर देखना चाहते हो, भारत से प्रेम करते हो तो अपना एक-एक वोट भारत की अस्मिता और अस्तित्व के लिए नरेंद्र मोदी को डालना चाहिए, अगर आप चुके तो बहुत पछताओगे, इसलिए मैं आज इस्लाम की धरती से सनातन के ध्वजवाहक नरेंद्र मोदी को वोट देने की करता हूं अपील, विपक्ष के नेता तुम मोदी से इतनी नफरत मत करो कि नफरत करते-करते इस देश से नफरत करना शुरू कर दो