राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, राजस्थान की भजनलाल सरकार में अभी तक मंत्रियों के बंटवारे नहीं होने को लेकर साधा निशाना, जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल को मैंने दी थी शुभकामनाएं, पहली बार विधायक बनना और फिर मुख्यमंत्री बनना, यह उन्हें मिला है बहुत बड़ा अवसर, उस दृष्टिकोण से उनकी पार्टी के हाई कमान को उनके साथ करना चाहिए न्याय, जिस प्रकार से उनके साथ हो रहा है व्यवहार, आप हर चीज को चला रहे हो रिमोट कंट्रोल से, मुख्य सचिव बनाना इसके बाद ही एक भले डीजीपी का वीआरएस ले लेना, मंत्रिमंडल गठन में इतने दिन लगा दिए, 7 दिन हो गए हैं मंत्रियों को नहीं मिल रहे हैं विभाग, यह तो हो गई मजाक, सरकार की शुरुआत कैसी हो रही है राजस्थान में, आप क्या इमेज चाहते हो देना, आपकी चल रही है दादागिरी, यह बीजेपी के हाईकमान की है दादागिरी, बगैर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पत्ता नहीं हिलता, इसका दोष नड्डा को नहीं जाता, राजस्थान की दुर्गति करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह है दोषी, इन्होंने राजस्थान की करदी है दुर्गति, तीन दिसंबर को आ गए थे चुनाव के परिणाम, आज हो गया है एक महीने से भी ज्यादा, यह है एक मजाक, मंत्रियों को नहीं मिल रहे हैं विभाग, मंत्रियों की हो रही है दुर्गति, मंत्री बिना विभाग मिले जा नहीं रहे हैं कार्यालय में, कोई किसी की फोटो लगा रहा है तो कोई हटा रहा है, कुछ भी करो, शासन तो करो शुरू, अभी मुख्यमंत्री जी को सीखने में लगेगा समय, होना यह चाहिए था उनकी हौसला अफजाई की जाए, सीनियर नेता द्वारा उन्हें सलाह दी जाए, उसी के अनुसार अच्छी सरकार दी जाए, मेरी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी