राजस्थान में फिर से पर्ची बदलने की तैयारी…शेर और बकरी को एक साथ भेज दिया हेलीकॉप्टर में- डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कुर्सी पूरी हिली हुई है, पर्ची बदलने की पूरी तैयारी है, इतना ही नहीं डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और जवाहर स‍िंह बेढम को लेकर भी दिया बयान, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कुर्सी पूरी हिली हुई है, पर्ची बदलने की पूरी तैयारी है, दिल्ली ने पूरा फीडबैक ले लिया है, संगठन से बड़ा कोई नहीं है, ये तो सही बात है,संगठन ने मेहनत करके सरकार बनाई तो संगठन, कार्यकर्ताओं और जनता को उसका लाभ म‍िलना चाह‍िए, डोटासरा ने आगे किरोड़ी मीणा को बताया शेर और जवाहर स‍िंह बेढम को बकरी बताया, कहा- अब हेलीकॉप्‍टर में दो ऐसे मंत्र‍ियों को भेज द‍िया जो एक दूसरे की शिकायत करते द‍िल्‍ली में घूम रहे हैं, चार दिन पहले क‍िरोड़ी लाल मीणा जवाहर स‍िंह बेढम की श‍िकायत करके द‍िल्‍ली में आए क‍ि इसने तो पूरे प्रदेश का बेढ़ा गर्क कर द‍िया, अब उन दोनों बकरी और शेर को एक घाट पर प‍िला द‍िया पानी,दोनों को एक साथ हेलीकॉप्‍टर में भेज द‍िया

Google search engine