लोकसभा चुनाव को नतीजे आए करीब एक महीना पूरा होने को आया है लेकिन लेकिन बंगाल में लोकसभा चुनाव से जारी राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं. इन हिंसाओं में कभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की खबर आती है, कभी टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत की खबर आती है. तीखी बयानबाजी का दौर भी चालू है.
लंबे समय से जारी हिंसा से अपने कार्यकर्ताओं के बचाव के लिए पार्टियों ने संगठन बनाना शुरु कर दिया है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बीजेपी ने भी ‘प्रतिरोध वाहिनी’ नाम से एक संगठन का गठन किया है. इन संगठन का काम पार्टी कार्यकर्ताओं पर होने वाले हमलों का जवाब देने का रहेगा.
संगठन की स्थापना पर बंगाल बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि इस संगठन का निर्माण टीएमसी को उसी की भाषा में जबाव देने के लिए किया गया है. यह संगठन टीएमसी की हिंसा का अब मुंहतोड़ जवाब देगा. इससे पूर्व ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी ‘हिंद वाहिनी’ नाम से संगठन का गठन किया था. इसी के जवाब में बीजेपी ने प्रतिरोध वाहिनी संगठन बनाया है.