अब प्रताप सिंह खाचरियावास का दावा “हम भी है श्री राम के वंशज”

राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम भी भगवान राम के वंशज है. मैं कछवाहा हूं और हम कुश की संतान है. इससे पहले जयपुर की दीया कुमारी ने दावा किया था कि हम भगवान राम के वंशज हैं. जयपुर की गद्दी भगवान राम के पुत्र के कुछ वंशजों की राजधानी है. राजपरिवार के पोथी खाने में इससे संबंधित दस्तावेज मौजूद हैं. वहीं मेवाड़ के पूर्व राजघराने ने दावा किया है कि वे कुश के भाई लव के वंशज हैं, महेन्द्र सिंह ने कहा कि श्रीराम के पुत्र लव ने लव-कोट (लाहौर) की स्थापना की थी, जो कि अब पाकिस्तान में है, समय गुजरने के साथ ही लव के वंशज आहाड़ पहुंचे थे, जो मेवाड़ का पुराना नाम है. बता दें, राम-जन्म भूमि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में जज साहब ने शुक्रवार को रामलला के वकील से पूछा था कि क्या भगवान राम का कोई वंशज अयोध्या में है या नहीं. उसके बाद ये दावे आने शुरू हो गए हैं.

Google search engine