Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडियालोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर​ भिड़े दो दिग्गज़

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर​ भिड़े दो दिग्गज़

Google search engineGoogle search engine

लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है जिसमें बीजेपी को शानदार सफलता हाथ लगी है. वहीं राजस्थान में हाल इससे भी बेहतर है. यहां 25 की 25 सीटों पर बीजेपी ने ​कब्जा जमाया है. इस परिणामों पर विपक्ष के नेताओं की झुनझुलाहट भी साफ देखी जा सकती है. इसी बीच गहलोत सरकार में एक मंत्री और पूर्व सरकार में मंत्री रहे दो दिग्गज सोशल मीडिया पर भिड़ पड़े. प्रताप सिंह खाचरियावास और अरूण चतुर्वेदी ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी-अपनी भड़ास निकाली है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने पो​स्ट में लिखा, ‘जनादेश शिरोधार्य है, जिसे हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम यह हार कांग्रेस की नहीं लोकतंत्र की हार है. किसी भी व्यक्ति को या पार्टी को बेवजह बिना काम के बिना पुराने वादे का हिसाब किताब लिए जब भी वोट दिया जाएगा तो आप यह मानकर चलिए, ऐसे वोट से लोकतंत्र कमज़ोर होगा.

वोट देना चाहिए काम के आधार पर सच्चाई और ईमानदारी के साथ. मतदाता का हर फैसला पार्टी बाजी से ऊपर उठकर काम के आधार पर होना चाहिए. मेरा अपना यह मानना है कि इन नतीजों से लोकतंत्र कमजोर होगा भाजपा का घमंड उनके नेताओ का घमंड सातवें आसमान पर होगा. यह हमारे लोकतंत्र के हित मे नहीं है. जो भी हो हमारा देश आगे बढ़ना चाहिए और लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए.’

इस पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने पोस्ट किया, ‘एक तरफ जनादेश को शिरोधार्य करते है दूसरी तरफ लोकतंत्र की हार बताकर जनता के निर्णय को अपमानित करना यही कांग्रेस का चरित्र है. झूठे वादे करके वोट प्राप्त किये और अब जब जनता ने 5 महीने के बाद आपको नकारा तो दोष जनता पर मढना यह मतदाता का अपमान है. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है. हमने भी विनम्रतापूर्वक इस जनादेश को स्वीकार किया था लेकिन जनता/लोकतंत्र को दोष नहीं दिया.’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img