प्रताप सिंह बोले- ‘जनाधार खिसका तो अब यात्रा का नाटक, भाजपा बिखरी, सांसद नहीं दिला पाए ऑक्सीजन’

भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा पर 'प्रतापी वार', खाचरियावास ने यात्रा को बताया 'नाटक', बोले- जनाधार खिसका तो निकाल रहे 'जन धोखा यात्रा', केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया झूठ का 'जनरेटर', राजस्थान में भाजपा बिखरी, बीजेपी सांसद नहीं दिला पाए 'ऑक्सीजन'

'मोदी सरकार की उपलब्धि जीरो, यात्रा का नाटक नहीं चलेगा'- खाचरियावास
'मोदी सरकार की उपलब्धि जीरो, यात्रा का नाटक नहीं चलेगा'- खाचरियावास

Politalks.News/Rajasthan. केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नाटक करार दिया है. खाचरियावास ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को जन धोखा यात्रा करार दिया है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि, ‘भूपेंद्र यादव और उनके साथी केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जो नाटक कर रहे हैं उसे पूरा देश जानता है. बीजेपी के गिरते जनाधार और जनता के बीच पैदा हुई नाराजगी को दूर करने के लिए यात्रा का नाटक कर रहे हैं. जनता अब बीजेपी की असलियत समझ चुकी है’. जयपुर में अपने आवास पर प्रेसवार्ता में खाचरियावास ने कहा कि, ‘बीजेपी नेताओं को पहले देश के लोगों की परेशानियों से पैदा हुए सवालों का जवाब देना चा​हिए. केंद्र सरकार की गलतियों से कोरोना में लाशों के ढेर लग रहे थे, साथ ही पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर की महंगाई से पूरा देश दुखी और परेशान था. महंगाई ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं’.

‘सरकार का ग्राफ गिरा, 3 साल में मांगना पड़ रहा आशीर्वाद’- खाचरियावास
बीजेपी पर निशाना साधते हुए परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि, ‘चुनाव से पहले बीजेपी ने जो वादे किए थे, उनमें से किसी वादे पर खरी नहीं उतरी. केंद्र की मोदी सरकार का ग्राफ इतना गिर गया है कि 3 साल पहले ही जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद मांगने की जरूरत पड़ गई. देश में मोदी सरकार आने के बाद पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज डयूटी बढ़ाकर 22 लाख करोड़ वसूल लिए. केवल 2020-21 में ही केंद्र सरकार ने एक्साईज ड्यूटी के जरिए पेट्रोल-डीजल पर 5 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा किए लेकिन महंगाई, भुखमरी और बेरोजगारी को दूर करने की केंद्र की कोई योजना जनता के सामने नहीं आई. चुनाव से पहले भाजपा ने पेट्रोल डीजल की कीमत से नहीं बढ़ाने का वादा किया था लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतें अब सौ के पार हो गई है और उज्जवला योजना भी पूरी तरीके से फेल हो गई है’

‘भाजपा नेता झूठ के जनरेटर, झूठ बोलने का बना रहे रिकॉर्ड’
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के नेताओं ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा के लोग झूठ के जनरेटर हैं. झूठे वादे, झूठे भाषणों से देश परेशान हो गया है. यह बात मोदी सरकार को पता चल गई है और इसीलिए भाजपा के केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इन लोगों को यात्रा निकालने का कोई हक नहीं है, यह जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि जन धोखा यात्रा है.

यह भी पढ़ें- कटारा की ‘एंट्री’ से खफा बीटीपी के 6 नेताओं ने तोड़ा नाता, बोले- ‘हम आदिवासियों की देन, ना कि BTP की’

‘राम की बात करते हैं उनके सिद्धांतों को नहीं मानते’
खाचरियावास ने कहा कि, ‘भाजपा को केंद्र की मोदी सरकार को अब जनता का साथ नहीं मिल रहा है इसलिए यह लोग अब बार-बार भगवान राम की बात करते हैं लेकिन यह भगवान राम के सिद्धांतों को नहीं मानते हैं’

‘राजस्थान बिखरी भाजपा, किसान बॉर्डर पर है बैठा ये कर रहे यात्रा का नाटक’
राजस्थान भाजपा पर तंज कसते हुए खाचरियावास ने कहा कि, ‘राजस्थान में भाजपा पूरी तरह से बिखरी हुई है. ढाई साल विपक्ष में रहकर बीजेपी कोई भी बड़ा आंदोलन नहीं कर पाई, कोई भीड़ नहीं जुटा पाई’. किसान आंदोलन पर सिंह ने कहा कि, ‘देश के किसान हर गांव में बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. आज भी किसान दिल्ली की बॉर्डर पर बैठा है, यात्रा का नाटक करने वाले बीजेपी नेताओं को पहले किसानों से मिलना चाहिए था. किसान की पीठ में खंजर मारने वाले बीजेपी नेता यात्रा का नाटक करके केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को नहीं छुपा सकते. देश की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी’.

‘कोरोना काल में बीजेपी के सांसद राजस्थान को नहीं दिला पाए थे ऑक्सीजन’
कोरोना काल की याद दिलाते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, ‘राजस्थान में कोरोना संकट के समय प्रदेश के 25 सांसद राजस्थान को उसके हिस्से की पूरी ऑक्सीजन भी नहीं दिला पाए. बीजेपी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने कोरोना संकट में राजस्थान की जनता की कोई भी मदद नहीं की. ऐसे नेताओं को यात्रा का नाटक करना और केंद्र के जुल्म से पीड़ित जनता के घावों पर नमक छिड़कने का कोई अधिकार नहीं है’.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में कांग्रेस की पुरानी रणनीति- जो जीता वो होगा ‘सिकंदर’, यानी बागी जीते तो लगाएंगे गले

भंवर जितेन्द्र सिंह पर दीया कुमारी के बयान साधी चुप्पी
दूसरी और राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी के कांग्रेस नेता और अलवर राजघराने के पूर्व सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह पर दिए बयान को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने चुप्पी साध ली. पत्रकारों के सवाल का खाचरियावास में कोई जवाब नहीं दिया. दरअसल दीया कुमारी ने हाल ही में अलवर में बयान दिया था कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह मेरे छोटे भाई के जैसे हैं पार्टी कहे तो हम उन्हें भाजपा में लाने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply