दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं का मुलाक़ातों का दौर जारी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात, साथ ही संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल से भी की मुलाकात, प्रदेश की राजनीति से जुड़े मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, वही अब इस मुलाकात के निकाले जा रहे है सियासी मायने, तो वही दिन में प्रताप सिंह ने दिल्ली के राजस्थान हाउस में PCC चीफ डोटासरा, रामेश्वर डूडी से की थी मुलाकात, ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर हुई बातचीत, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह, अमृता धवन भी वही थे मौजूद, दिन में मीडिया को दिए बयान में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि दिल्ली मैं आया हूँ निजी काम से, और यहाँ जब सब लोग मिलते है तो आपस में भी करते है बातचीत, ये तो संगठन की एक प्रक्रिया है चुनाव आ रहे है तो अभी इलेक्शन मोड पर है कांग्रेस, और ये सब है प्रक्रिया का हिस्सा, हमारे मंडल अध्यक्ष बन गए राजस्थान में, ये है बहुत बड़ी बात है, हमारे ब्लॉक अध्यक्ष बन गए, अधिकतर जिलें बन गए, अब कुछ बाकि है तो वो भी हो जाएंगे, क्यों की पार्टी का जो वर्किंग स्टाइल है